Wednesday, December 17, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बहरागोड़ा में देर रात जंगली हाथी ने विद्यालय और कई घरों में...

बहरागोड़ा में देर रात जंगली हाथी ने विद्यालय और कई घरों में किया हमला

बहरागोड़ा में देर रात जंगली हाथी ने विद्यालय और कई घरों में किया हमला

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लोधनवनी व पानीशोल गांव में देर रात एक जंगली हाथी ने बनाया कई घरों सह विद्यालय को निशाना. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 2:30 बजे के करीब जंगली हाथी द्वारा लोधनवनी गांव के सचिन महतो,गणेश सिंह ,भोलानाथ बागाल ,मनसा बागाल ,संजीत महाली के घरों को तोड़ दिया तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधनबनी के दरवाजा व खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने के दौरान पानीशोल गांव के मधु महाली के घर पर भी हमला कर दिया तथा उनके घर के एज्बेस्टर एवं दीवार को तोड़ दिया.

इससे घर का दीवार गिर जाने से उसमें बंधा एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत यह रहा कि हाथी के हमले के वक्त गांव के सभी लोग जग गए थे. इसके बाद मशाल जलाकर तथा हल्ला कर जंगली हाथी को गांव से बाहर निकाल दिया. हाथी अभी लोधनवनी गांव के समीप जंगल में शरण लिया हुए है. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जंगली हाथी के हमले का सूचना दे दिये हैं. इस पर पहल करते हुए वन विभाग के कर्मचारी जंगली हाथी के विचरण पर नजर रखे हुए हैं जमशेदपुर: गैर कंपनी इलाके में आगामी अगले माह में छह फीसदी बिजली चोरी कम होगी, नया टार्गेट तय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments