Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, नेम...

इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, नेम प्लेट हटाया गया

इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, नेम प्लेट हटाया गया

लोकसभा चुनाव के चलते इंडिया गठबंधन आज यानी 11 मई को बिहार में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के प्रमुख लालू यादव भी पहुंचने वाले थे. लेकिन अब जानकारी के मुताबिक लालू यादव इस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होंगे.

जानकारी के अनुसार आयोजन के मंच पर लालू यादव का नेम प्लेट रखा गया था. लेकिन अब मंच से राजद के प्रमुख का नेम प्लेट हटा दिया गया. हालांकि इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में वो क्यों शामिल नहीं हो रहे इसकी वजह अभी नहीं बताई गई है.

लालू यादव को होना था शामिल

आज पटना के एक बड़े होटल में इंडिया गठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. यह आयोजन कांग्रेस की तरफ से किया गया था. कांग्रेस की तरफ से मीडिया को भेजे गए निमंत्रण पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राजद सुप्रीमो लालू यादव का भी नाम लिखा गया था. जबकि आयोजन स्थल पर लालू यादव का नेम प्लेट भी पहुंच गया था. लेकिन ऐन मौके पर लालू ने आने से इंकार कर दिया. आनन फानन में लालू यादव का नेम प्लेट मंच से हटाकर किनारे रख दिया गया है.

खरगे पहुंचें बिहार

इस प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंच रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत में पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. साथ ही खरगे दोपहर 12:30 बजे बिहार के समस्तीपुर और दोपहर 3 बजे मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

कब-कब है बिहार में मतदान

बता दें, बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए राज्य में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने है. पहले चरण में 19 अप्रैल को बिहार की 4 सीटों पर मतदान हुए, जिसके बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच सीटों पर मतदान हुए. तीसरे चरण में बिहार में 7 मई को पांच फेज में मतदान हुए थे.

जिसके बाद अब बिहार की पांच सीटों पर 13 मई को मतदान होना है. फिर पांचवे चरण में 20 मई को 5 सीटों पर और छठे चरण में 25 मई को 8 सीटों पर मतदान होना है. जिसके बाद अंतिम चरण में भी 1 जून को बिहार की 8 सीटों पर नेताओं का नसीब तय किया जाएगा. जिसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. रांची: दुमका से आज इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन अपना नामांकन पर्चा भरेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments