किरीबुरू : सीआरपीएफ जवान को पैरालिसिस अटैक, बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया
किरीबुरू :
सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान उत्तम कुमार को पैरालिसिस अटैक आने तथा स्थिति गंभीर होने के बाद तत्काल उन्हें बीएसएफ का हेलिकॉप्टर से बेहतर इलाज हेतु रांची भेजा गया. आज सुबह लगभग 10 बजे अचानक बीएसएफ के हेलिकॉप्टर ने मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलिपैड पर लैंड किया. लैंड करते ही सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान गंभीर रूप से बीमार उत्तम कुमार को बिना देर किये स्ट्रेचर से हेलिकॉप्टर में चढ़ाया और रांची ले गये.Heart Attack Signs: हार्ट अटैक के एक महीने पहले होते हैं ये संकेत