Bengabad : चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा (उपचुनाव) में वोटिंग हो रही है. मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंचने लगे. कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. गांडेय विधानसभा उप चुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने क्षेत्र का भ्रमण किया और अलग-अलग बूथों पर जाकर जायजा लिया.
वह बेंगाबाद व गांडेय प्रखंड के कई बूथों पर गईं. उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी थे. कल्पना सोरेन ने बूथों पर समर्थकों व वोटरों का उत्साह बढ़ाया. कल्पना सोरेन के बूथों पर पहुंचने से महिला वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
मौके पर कल्पना ने कहा लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. बड़े–बुजुर्ग, महिला–पुरुष के अलावा विकलांग मतदाता भी उत्साहित हैं और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने पहुंच रहे हैं. मतदाताओं का उत्साह यह बताने के लिए काफी है कि गांडेय की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा रहा है कल्पना सोरेन ने उपचुनाव से पहले गांडेय विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रखा
