रांची: कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 14 और 15 मई को इंडिया गठबंधन के दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. गठबंधन की ओर से माले प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में 14 मई को तिसरी के गांधी मैदान में चुनावी सभा होगी. इस सभा में मुख्य रूप से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू मौजूद रहेंगी.
उनके साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और राजधनवार से पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित कई नेता मौके पर मौजूद रहेंगे. बतातें चलें कि विनोद सिंह के नामांकन में कल्पना सोरेन मौजूद थीं.
15 को तेजस्वी त्रिपाठी, जेपी पटेल, मथुरा और विनोद सिंह के लिए करेंगे चुनावी सभा
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 15 मई को झारखंड में चार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव 15 को चतरा लोकसभा के हंटरगंज हाई स्कूल में 12:40 बजे, ब्लॉक मैदान बरही हजारीबाग में 1:35 बजे, पेसरा ताड़ मैदान बेंगाबाद गिरिडीह में 2:30 बजे और 3:25 बजे कोडरमा लोकसभा के माधवताड़ पावर हाउस ग्राउंड पंडीहाडीह जयनगर कोडरमा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
रांची एसएसपी ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र के तमाड़ इलाके में नक्सल प्रभावित बूथों पर निरीक्षण किया