Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जेपीएससी मेंस एग्जाम कल से शुरू होगा, रांची में बनाए गए हैं...

जेपीएससी मेंस एग्जाम कल से शुरू होगा, रांची में बनाए गए हैं 15 परीक्षा केंद्र

जेपीएससी मेंस एग्जाम कल से शुरू होगा, रांची में बनाए गए हैं 15 परीक्षा केंद्र

रांची :JPSC मेंस एग्जाम को लेकर आ रही अड़चनें अब दूर हो गई है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने JPSC मेंस एग्जाम की तिथि भी जारी कर दी है. जारी की गई तिथि के मुताबिक, परीक्षा 22 जून से शुरू हो रही है जो 24 जून तक चलेगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. JPSC की मुख्य परीक्षा के लिए रांची Ranchi में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. आपको बता दें, परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को झारखंड लोक सेवा आयोग कुल 342 पदों पर नियुक्त करेगा.

अभ्यर्थियों को हो रही एडमिट कार्ड डाउनलोड में परेशानी
22 जून से एग्जाम शुरू हो रहा है ऐसे में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ऐसे उम्मीदवारों के लिए आयोग ने विकल्प दिए है. दरअसल, आयोग ने मुख्य परीक्षा के फॉर्म अप्लाई करते समय अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि फॉर्म अप्लाई करने के बाद आवेदन का हार्ड कॉपी आयोग में जमा करना होगा. इस वक्त उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है जिन्होंने ऐसा नहीं किया था.

हालांकि इस परेशानी का हल निकालते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग Jharkhand Public Service Commission ने एक सूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि जिन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है वे 21 जून तक आयोग के पूछताछ काउंटर पर अपने नाम के साथ पिता का नाम, जन्म तिथि और पंजीयन संख्या के साथ आवेदन देकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं.

ऐसा हैं JPSC परीक्षा की डेटशीट
22 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 1, दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 की परीक्षा होगी.
23 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 3 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 4 की परीक्षा आयोजित होगी.
24 जून को पहली शिफ्ट में पेपर 5 और दूसरी शिफ्ट में पेपर 6 की परीक्षा ली जाएगी.

एक ही दिन हो रही JPSC और JSSC की परीक्षा
आपको बता दें, झारखंड लोक सेवा आयोग 22 जून से जेपीएससी मेंस परीक्षा आयोजित कर रहा है जबकि इस परीक्षा के साथ ही जेएसएससी की तरफ से भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है है. ऐसे में कई अभ्यार्थी हैं जिन्हें JPSC मेंस परीक्षा में भाग लेंगे लेकिन उन्हें JPSC के साथ ही JSSC की परीक्षा भी देनी है. बता दें, JPSC की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ली रही हैं जबकि JSSC की ओर से कक्षा 6 से 8 के सहायक आचार्य नियुक्ति की परीक्षा ली जा रही है.

इसकी परीक्षा 23 जून से शुरू हो रही है जबकि 23 जून को JPSC पेपर 3 और 4 की परीक्षा ले रही है.
इन पदों पर होगी नियुक्तिः कुल 342 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर (उप समाहर्ता) -207, DSP (पुलिस उपाधीक्षक)- 35, राज्य कर पदाधिकारी- 56, कारा अधीक्षक- 2, झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2)-10, जिला समादेष्टा-1, सहायक निबंधक- 8, श्रम अधीक्षक 14, प्रोबेशन पदाधिकारी- 6 और उत्पाद निरीक्षक -3.INSURANCE: पहली बार खरीदने चले हैं लाइफ इंश्योरेंस तो नोट करें ये 4 बातें, आएंगी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments