Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड: पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी भी हाल में छीनने...

झारखंड: पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी भी हाल में छीनने नहीं देंगे : प्रधानमंत्री मोदी

झारखंड: पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी भी हाल में छीनने नहीं देंगे : प्रधानमंत्री मोदी

झारखंड:  Prime Minister Narendra Modi ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन Saturday को पलामू जिले में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि वे संविधान को आंच नहीं आने देंगे. पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छिनने नहीं देंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं. मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं. मैंने गरीबी को जीया है. गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं. इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणाओं ने मेरे अपने जीवन के अनुभव से जन्म लिया है. ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने मां को धुंए में खासते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते.

मोदी ने कहा कि जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा, जिसने लोटा भर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा, जिसने अपनी बीमारी को छिपाते नहीं देखा, शौचालय के अभाव में पीड़ा और अपमान सहते नहीं देखा वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में खुशी ढूंढ रहे हैं. कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं. वे तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे. वे Silver के चम्मच से खाते रहे. गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया. “वादों से भरा राज्य”: पीएम मोदी ने भाजपा के तहत झारखंड की प्रगति पर प्रकाश डालने वाला सूत्र साझा किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments