Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड: एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देती नजर आई दो ध्रुव की...

झारखंड: एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देती नजर आई दो ध्रुव की राजनीति करने वाली दो विजेता

झारखंड: एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देती नजर आई दो ध्रुव की राजनीति करने वाली दो विजेता

गिरिडीह : लोकतंत्र की खूबसूरती यह है कि इसमें मतभेद होने के बावजूद आपसी सम्मान और सौहार्द बना रहता है. लोकसभा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद देश ने इस खूबसूरती की झलक देखी. मतगणना केंद्रों पर जहां एक ओर जीत का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं हारने वाले प्रत्याशी भी अपनी विनम्रता और उदारता का प्रदर्शन कर रहे थे.

गिरिडीह के कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में मंगलवार का यह दृश्य उस समय खासतौर पर मनमोहक था जब झारखंड में इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन और कोडरमा से एनडीए की विजेता सांसद अन्नपूर्णा देवी एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देती नजर आई. इसी तरह, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने भी अपनी हार के बावजूद अन्नपूर्णा देवी को मतगणना केंद्र पर बधाई दी.

झारखंड: एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देती नजर आई दो ध्रुव की राजनीति करने वाली दो विजेता

चुनावों में अक्सर तीखी बयानबाजी और कटुता देखने को मिलती है, लेकिन ऐसे क्षण यह साबित करते हैं कि लोकतंत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आपसी सम्मान भी महत्वपूर्ण है. यह सबक न केवल नेताओं के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी प्रेरणादायक है. लोकतंत्र का यह पर्व हमें सिखाता है कि चुनाव परिणाम चाहे जो भी हों, हमारे देश की एकता और अखंडता सबसे ऊपर है. नेता जब इस गरिमा को बनाए रखते हैं, तो वे समाज के लिए एक मिसाल कायम करते है. यही लोकतंत्र की सच्ची खूबसूरती है. झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर आ चुका है फाइनल परिणाम, कौन कहां से जीता? आइए जानते हैं..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments