Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड : एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘नोटा’ से मिले कम वोट

झारखंड : एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘नोटा’ से मिले कम वोट

झारखंड : एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘नोटा’ से मिले कम वोट

झारखंड : धनबाद लोकसभा सीट से झारखंड की एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘नोटा’ (उक्त में से कोई नहीं) से भी कम वोट मिले हैं। मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम में यह बात सामने आयी।सुनैना किन्नर ने इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के बड़े उम्मीदवारों को चुनौती दी थी। सुनैना किन्नर को 3,462 वोट मिले जबकि 7,354 मतदाताओं ने ईवीएम में ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’

NOTA का बटन दबाया।

सुनैना ने कहा, ‘‘मुझे जो वोट मिले हैं, उसे लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। लेकिन जिस तरह लोगों ने मुझे धनबाद सीट से एक प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया तथा मुझे प्यार एवं समर्थन दिया, उससे मैं खुश हूं। मैं गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करने के अपने मिशन के लिए काम करती रहूंगी तथा बेरोजगारी, महंगाई एवं Water crisisजैसे बड़े मुद्दे उठाती रहूंगी।’’

झारखंड : एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘नोटा’ से मिले कम वोट

धनबाद सीट पर 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। केवल सुनैना ही नहीं, बल्कि 18 अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को भी ‘NOTA’ से कम मत मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डुलू महतो ने तीन लाख से अधिक मतों से इस सीट पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अनुपमा सिंह को हराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments