Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand : झारखंड में मानसून आने से पहले कहर बरपा रहा गर्मी,...

Jharkhand : झारखंड में मानसून आने से पहले कहर बरपा रहा गर्मी, आज से आंधी के साथ इन हिस्सों में बारिश होगी

Jharkhand : झारखंड में मानसून आने से पहले कहर बरपा रहा गर्मी, आज से आंधी के साथ इन हिस्सों में बारिश होगी

Jharkhand : पिछले कुछ दिनों से झारखंड प्रचंड गर्मी से झुलस रहा है. मानों आसमान से आग बरस रही हो. लेकिन बीते दिन शाम को हुई बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दी है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई भागों में 30 मई की शाम बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गर्म से बड़ी राहत मिली है लेकिन यह राहत सिर्फ अगले कुछ दिनों तक के लिए ही है. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, 31 मई और 1 जून को भीषण गर्मी के बीच राज्य के कई भागों में बारिश होगी. जिससे गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी. लेकिन राज्य के कई भागों में लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.

प्रचंड गर्मी से 20 लोगों की मौत, हजारों चमगादड़ भी मरे
बता दें, राज्य के कई जिले भीषण गर्मी के प्रकोप में है. यानी वहां इतनी गर्मी इतनी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दोपहर के वक्त लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए सोचना पड़ रहा है. गर्मी इतनी है कि आमजनों के साथ पशु-पक्षियों को भी इसका दंश झेलना पड़ रहा है. इसकी चपेट में आने से लोग और पशु-पक्षियां दम तोड़ने लगे हैं. 30 मई (गुरूवार) को करीब 20 लोगों ने लू की चपेट मे आकर अपनी जान गंवाई है. इससे पहले 29 मई को 5 लोगों के मौत की खबर आई थी. इतना ही नहीं गढ़वा और चतरा में 3 हजार जबकि गिरिडीह में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो चुकी हैं.

31 मई से इतने दिनों तक होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने बताया है कि 31 मई और 1 जून के बाद लगातार 2 और 3 जून तक कई जगहों पर मेघ गर्जन, और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है. विभाग ने बताया है कि 31 मई और 1 जून को राजधानी रांची के साथ पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, दुमका, धनबाद, बोकारो, सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. इस दौरान इन सभी जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की संभावना जताई है. ऐसे में राज्य में दिनोंदिन बढ़ती जा रही तापमान से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. झारखंड में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है, जानें कब से राहत
गढ़वा और पलामू नहीं मिलेगी गर्मी से कोई राहत
विभाग के अनुसार, 31 मई यानी शुक्रवार के बाद से कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है लेकिन कई जगहों पर भीषण गर्मी का प्रकोप भी रहेगा. खासकर उत्तर-पश्चिमी भाग यानी कि गढ़वा और पलामू को अभी भी हीटवेव से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं रहा हैं. मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि इसके अगले दिन 1 जून यानी शनिवार को भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी के कुछ भागों में उष्ण लहर (लू) चलेगी.
गर्मी से इन हिस्सों में इतने लोगों की मौत
राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में इतनी प्रचंड गर्मी है कि लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं.बता दें, पलामू में 6 लोगों ने लू की चपेट में आकर दम तोड़ा है इसके साथ ही गुमला में एक बच्चा सहित दो लोग, गढ़वा के केतार प्रखंड में एक, सरायकेला में 2 लोग, हजारीबाग के गिद्दी में एक बुजुर्ग महिला, आदित्यपुर में एक व्यक्ति, पश्चिमी सिंहभूम में एक बुजुर्ग, धनबाद 2 लोग, सीसीएल के अमलो प्रोजेक्ट में बिहार के एक ट्रक चालक, गिरिडीह में कोडरमा के डोमचांच निवासी एक और बोकारो में लातेहार निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है.

गढ़वा, पलामू के लिए जारी था ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र रांची ने बताया है कि पलामू और गढ़वा में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था लेकिन उसे अब येलो अलर्ट में बदल दिया गया है विभाग के अनुसार, पलामू और गढ़वा जिले में लोगों को प्रचंड गर्मी के कारण यहां भीषण उष्ण लहर चली. वहीं राजधानी रांची के साथ गुमला, चतरा, लोहरदगा, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ा.झारखंड में आसमान से बरसने लगी आग, पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की गई जान, तीन हजार चमगादड़ की भी मौत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments