झारखंड: दो मंजिला बिल्डिंग का एक हिस्सा ढहने से कार क्षतिग्रस्त, दो कुत्तो की मौत
झारखंड : जुगसलाई रामटेकरी रोड में पन्ना गुरूजी स्कूल स्थित एक पुरानादो मंजिला घर का एक हिस्सा अचानक से ढह गया. जिससे बिल्डिंग के नीचे गौरव की खड़ी कार (जेएच05टी-0110) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बिल्डिंग के नीचे बैठे दो कुत्तों की भी जान चली गयी. घटना के साथ ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार की है. यह मकान खीरवाल परिवार का करीब 70 वर्ष पुराना है.
के बाद स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद जुगसलाई नगरपालिका की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जुगसलाई में यह मकान खीरवाल परिवार का है. वर्तमान में पारिवारिक विवाद होने के कारण मकान का मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है. इसमें कुछ किरायेदार भी है. जो अपने अपने कमरे में ताला बंद कर किसी दूसरे जगह रह रहे थे. घटना के वक्त मकान में कोई भी परिवार नहीं था. जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. शुक्रवार को अचानक से बिल्डिंग का एक भाग अचानक से गिरने लगा. उसी ऐसा होता देख कर मौके पर मौजूद लोग वहां से इधर- उधर भागने लगे. उसके बाद गौरव ने अपनी गाड़ी निकालने का प्रयास किया. लेकिन वह अपनी कार मौके से नहीं हटा पाया. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.झारखंड में मौसम का यू टर्न, रांची सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आज गिरेगी राहत की बूंद
नगर पालिका की टीम ने दी नोटिस :
घटना के साथ ही नगर पालिका की टीम फौरन मौके पर पहुंची. टीम में कार्यपालक पदाधिकारी मोटाई बानरा समेत विभाग के कई इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर गये. जहां उन लोगों ने पहले तो घटना की जांच की. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि बिल्डिंग का कई हिस्सा कभी भी गिर सकता है. ऐसा देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी मोटाई बानरा ने खीरवाल परिवार को मकान खाली करवाने और उसे सही कराने का नोटिस दिया है. नोटिस देने के बाद परिवार की ओर से मलवा हटाने का काम किया जा रहा है. लेकिन बिल्डिंग के कई भाग ऐसे है, जो कभी भी गिर कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है.
भवन निर्माण विभाग को कंडम घोषित करने के लिए नोटिस :
इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जुगसलाई नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाई बानरा ने भवन निर्माण विभाग को भी नोटिस दिया है. जिसमें उन्होंने यह बताया है कि भवन काफी वर्ष पुराना है. देख-रेख नहीं होने के कारण बिल्डिंग कंडम हो गया है. ऐसे में बिल्डिंग कभी भी गिर सकता है. इससे बड़ी घटना हो सकती है. नगरपालिका ने भवन निर्माण को इस बिल्डिंग की जांच बिल्डिंग को कंडम घोषित कर कार्रवाई करने की बात कही है. ताकि भविष्य में भी कोई अनहोनी नहीं हो.
पारिवारिक विवाद में फंसा है मरम्मत कार्य :
आस पास के लोग और नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार Family Dispute में इस बिल्डिंग के मरम्मत का कार्य फंसा हुआ है. बिल्डिंग का बंटवारा नहीं होने के कारण परिवार के कोई भी सदस्य इस बिल्डिंग का मरम्मत कराने में कोई कदम नहीं उठा रहे है. जिस कारण से बिल्डिंग ढह रहा है.झारखंड : राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत याचिका पर 6 जुलाई को होगी सुनवाई, कोर्ट ने जारी किया समन
