झारखंड : नवनिर्वाचित 14 में से 10 सांसदों का है आपराधिक इतिहास
झारखंड :
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. झारखंड की नौ लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है. वहीं पांच सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस ने जीत हासिल की है. नवनिर्वाचित 14 सांसदों में से 10 के खिलाफ आपाराधिक मामले दर्ज हैं. झारखंड की 14 सीटों पर काउंटिंग:बीजेपी के अर्जुन मुंडा पीछे, गोड्डा से निशिकांत दुबे आगे, कांग्रेस-JMM ने 2-2 सीट पर बनाई बढ़तजानिये किन-किन नवनिर्वाचित सांसदों का है आपराधिक इतिहास
–चतरा से भाजपा सांसद कालीचरण सिंह : आईपीसी की धारा 13, जेएचएमसी एक्ट 2017, 21,38 और 37 के तहत दो मामले दर्ज हैं
–हजारीबाग भाजपा सांसद मनीष जायसवाल : आईपीसी की धारा 325, 379, 188, 147, 149, 323, 341, 337 के तहत दो मामले दर्ज हैं
-कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी : आईपीसी की धारा 269, 270, 34 के तहत मामला दर्ज है.
-लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत : आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 342, 332, 353, 186, 189, 504 के तहत एक मामला दर्ज है.
-गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे : आईपीसी की धारा 506, 171, 409, 420, 467, 468, 332, 153, 406, 188, 147, 447, 34, 427, 323, 149, 120, 148, 335, 166, 290, 336, 341, 342, 471, के तहत आठ मामले दर्ज हैं.
-दुमका से जेएमएम सांसद नलिन सोरेन : आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 406, 120, 423, 424, 465, 471 के तहत दो मामले दर्ज हैं.
-रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ : आईपीसी की धारा 147, 148, 341, 323, 353, 332, 427, 188, 269, 270, 109 के तहत कुल दो मामले दर्ज हैं. झारखंड: एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देती नजर आई दो ध्रुव की राजनीति करने वाली दो विजेता
-धनबाद से भाजपा सांसद ढुल्लू महतो : आईपीसी की धारा 506, 307, 387, 324, 332, 379, 395, 386, 384, 326, 225, 171, 354, 147, 148, 149, 341, 504, 120, 323, 427, 353, 385, 188, 337, 34, 160, 342 के तहत कुल 22 मामले दर्ज हैं.
– गिरीडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी : आईपीसी की धारा 447, 149, 341, 323, 332, 353, 447, 188, 34 के तहत दो मामले दर्ज हैं.
– जमशेदपुर से भाजपा सांसद विद्युतवरण महतो : आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 290 के तहत एक मामला दर्ज है.
