जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर देवघर गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आकर स्थानीय निवासी 50 वर्षीय जोबा सोरेन की मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है. इधर, घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार जोबा अपने पति लक्ष्मण के साथ पैदल ही बाजार से आ रही थी. सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.Giridih Accident News : गिरिडीह में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में दो छात्रों की मौत
