जमशेदपुर: बार बालाओं के केस में होटल मालिक राजीव सिंह उर्फ बंटी को अग्रिम जमानत मिली
जमशेदपुर: पिछले माह पांच अप्रैल को धालभूम एसडीओ ने छापेमारी कर मैंगो होटल से बारह लड़कियों को पकड़ा था. इस मामले में होटल मालिक, मैनेजर, सात कर्मचारी और 11 लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रॉयल हिल्स होटल में पकड़ी गई बार गर्ल्स मामले में शुक्रवार को एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने होटल मालिक राजीव सिंह उर्फ बंटी को अग्रिम जमानत दे दी।
बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा और अधिवक्ता आनंद झा अदालत में उपस्थित हुए. इस मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामदेव पासवान ने होटल मालिक, मैनेजर, सात कर्मचारी और 11 बार गर्ल्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने जेल गईं बारह लड़कियों और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है.
