कोडरमा लोकसभा चुनाव मे जय प्रकाश वर्मा ने भण्डारो मे भरी हुंकार
संसदीय क्षेत्र मे जन मुद्दों पर बात करने वाले को मेरा समर्थन- गौतम
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान जयप्रकाश वर्मा ने कर दिए.इसके लिए गिरिडीह भण्डारो स्थित कॉलेज मे महा जुटान हुआ. पुरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरकट्ठा, बगोदर, गाण्डेय, जमुआ, राजधनवर, और कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से हज़ारो की संख्या मे कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर जयप्रकाश वर्मा को सांसद बनाने का संकल्प लिया. इस महाजुटान मे बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने अपना समर्थन दिया.
युवा नेता गौतम कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की देश मे लोकतंत्र की हत्या हो रही. लोग जनमुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात नहीं करते. हमलोग को ऐसे मे जयप्रकाश वर्मा को इस मंच के माध्यम से समर्थन करते है.क्योंकि जयप्रकाश वर्मा पिछले चार साल से जनता के बीच हर सुख दुःख मे खरे उतरते आये है.यह महाजुटान बताती है की कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे जनता जय प्रकाश वर्मा को सांसद के रूप मे देख रही. इसलिए संसदीय चुनाव मे मेरा समर्थन जय प्रकाश वर्मा के पक्ष मे करने का ऐलान करता हुँ. विगत 5 वर्षो मे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र मे अनपुर्णा देवी को सांसद बनने से अपार छति हुयी है
