Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध जांच अभियान जारी

मस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध जांच अभियान जारी

मस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध जांच अभियान जारी

कटिहार: समस्तीपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर वाणिज्य विभाग ने रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों, ट्रेनों, प्लेटफार्म आदि स्थानों पर 16 घंटे की किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया. इस दौरान जांच टीम ने 5920 बेटिकट यात्रियों से 49 लाख 63 हजार 555 रुपए बतौर जुर्माना वसूला. टिकट जांच अभियान से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मचा गया.

मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न रेलखंडों पर बेटिकट यात्रियों के यात्रा करने की सूचना पर जांच टीम बनायी गयी थी. वाणिज्य विभाग के द्वारा इन जांच टीम में 180 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 16 घंटे के किलाबंदी जांच के लिए की गयी. उनके सहयोग में आरपीएफ जवानों को भी लगाया गया.

30 को सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक किलाबंदी जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, मधेपुरा, मधुबनी सहित अन्य बड़े स्टेशनों के अलावे विभिन्न रेलखंड पर जांच किया गया. बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. साथ ही टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ भी देखी गयी.

सीतामढ़ी में युवक को बस से उतार मारी गोली, 4 लाख लूटे: सहियारा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ के मौदह गांव के समीप बदमाशों ने 24 साल के युवक को बस से उतारकर गोली मार दी और चार लाख रुपये लूट लिए. युवक सीतामढ़ी शहर से लहना वसूलकर ले जा रहे थे. उसे सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना देर रात की है.

बदमाशों की गोली से जख्मी युवक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी रामभरोस साह के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है.जख्मी मनोज मेजरगंज के बड़े व्यवसायी के यहां काम करता है. उसी व्यवसायी का सीतामढ़ी व अन्य स्थानों से लहना वसूलकर बस से देर रात मेजरगंज जा रहा था. सदर एसडीपीओ रामकृष्णा व सहियारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.

जानकारी के अनुसार, मनोज सीतामढ़ी से लहना के चार लाख रुपए लेकर बस से मेजरगंज लौट रहा था.छह- बदमाशों ने बस को रोक लिया और पूर्व के विवाद का माहौल बनाकर युवक को बस से उतार लिया और बैग छीनने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीन लिया.

गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. गोली पेट में लगी है. एसडीपीओ सदर ने बताया कि किसी व्यक्ति ने रेकी की थी. युवक स्थानीय गुदरी से पैसे लेकर घर जा रहा था. लूटपाट की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है. सहियारा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि फर्द बयान आने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में नहीं शामिल होंगे लालू यादव, नेम प्लेट हटाया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments