दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्टर- प्रखंड क्षेत्र के पिपचो में स्थित आईएमएसएमएम +2 स्कूल मे बच्चों को उच्च व गुणवता पूर्ण शिक्षा दी जाती है। सीबीएसई मान्यता प्राप्त यह् विद्यालय स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने जा रहा हैं।
इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1999 मे की गयी थी।शिक्षा के क्षेत्र मे विद्यालय की इतनी लंबी सफर में विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नित्य ने आयाम बनाए हैं ।इस विद्यालय में इंटर कला और विज्ञान की भी पढ़ाई प्रारंभ हो गई है जहां बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री लैब, कंप्यूटर लैब सहित प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाती है ।
यह बातें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तेनमोली ने इस विद्यालय के बारे में बताया कि बेहद कम शुल्क में बच्चों को 11वीं और 12वीं इंटर कला और विज्ञान की शिक्षा य दी जा रही है। इस विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया चालू है इस दौरान के जो भी छात्र-छात्रा 28 जून से 15 जुलाई तक नामांकन करवाएंगे उनका नामांकन शुल्क माफ कर दिया जाएगा ।
विद्यालय में इंटर की पढ़ाई के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों को रखा गया है छात्रों को यहां पर काफी अच्छा माहौल में शिक्षा दी जारही है। इस विद्यालय का अपना भवन, विज्ञान लैब,कम्प्यूटर लैब , बड़ा खेल का मैदान भी है जहाँ बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल के माध्यम से शारीरिक तंदरुस्ती का भी ख्याल रखा जाता है।
