Saturday, November 1, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सभी प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश

सभी प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश

सभी प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का निर्देश

मधुबनी: शिक्षा विभाग द्वारा छात्र, शिक्षक एवं स्कूल का प्रोफाइल बनाने के लिए सभी प्रधानाध्यापक को E-Shiksha Kosh Portal पर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा उदासीनता बरते जाने के कारण सभी प्रोफाइल अपडेट नहीं हो पा रहा है.

इसको लेकर ई-शिक्षा कोष पर बच्चों का डाटा भरने को लेकर सभी BEO को निर्देश दिया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर साइबर कैफे से बच्चों का डाटा भराया गया तो हेडमास्टर और बीईओ पर कार्रवाई होगी. हर दिन 16 हजार बच्चों का डाटा भरने का टास्क दिया गया है. समग्र शिक्षा के डीपीओ कृष्णानंद सादा ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की इसके लिए ही नियुक्ति हुई है.

इनके माध्यम से ही ई-शिक्षा कोष पर बच्चों का डाटा भरवाया जाए. अब तक बच्चों का डाटा नहीं देने पर डीईओ ने सभी बीईओ से जवाब भी मांगा है. जिले में छह लाख बच्चों में अब तक 40 फीसदी का डाटा भी ई-शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं हो सका है.

ई-शिक्षा कोष पर निर्धारित संख्या में नामांकित विद्यार्थियों का डाटा प्रविष्टि नहीं करने पर बीईओ कार्रवाई के घेरे में हैं. संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद लक्ष्य के अनुसार डाटा इन्ट्री नहीं डीपीओ ने कहा कि ई-शिक्षा कोष में डाटा प्रविष्टि की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पर्याप्त संख्या में संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद बीईओ के स्तर से नामांकित विद्यार्थियों का डाटा लक्ष्य के अनुसार उपलब्ध नहीं कराया गया है.

यह लापरवाही है. प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 1000 विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल पर कराएंगे. सभी साधन संपन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के डाटा को उसके पास उपलब्ध संसाधन से करें.

पटना विवि में आवेदनों की संख्या घटी: Patna University में आये दिन मारपीट और बमबाजी की घटना से एकेडमिक माहौल बिगड़ता जा रहा है. दिन पहले कैंपस में हुई हत्या ने पीयू की छवि और खराब कर दी है. इसबार पहले की तुलना में आवेदन की संख्या भी घटी है. पहले जब प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होता था तो 35 से 40 हजार आवेदन आते थे.अगले सत्र से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में एमटेक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments