Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़ससुराल वालों ने दहेज के लिए की नवविवाहिता की हत्या

ससुराल वालों ने दहेज के लिए की नवविवाहिता की हत्या

ससुराल वालों ने दहेज के लिए की नवविवाहिता की हत्या

रोहतास: थाना क्षेत्र के कवई गांव में दहेज के लिए बहु की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर मृतका के भाई ने पति सहित कुल चार लोगो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि काराकाट थाना अंतर्गत किशुनदासडीह गांव निवासी मृतका का भाई अरविन्द कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अपनी छोटी बहन शुशीला की शादी वर्ष 23 में सूर्यपुरा थाना अंतर्गत कवई गांव निवासी कृष्णा सिंह के साथ किया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालो द्वारा दहेज में भैस व बाइक की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाता था. जिसको लेकर कई बार बहनोई व अन्य परिजनों को समझाने का प्रायास भी किया गया. मृतका के भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर की शाम हत्या करने की बात बताई है.

छोटी बहन की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही जब मै यहां पहुंचा तो देखा कि छोटी बहन का शव आंगन मे पड़ा था और ससुराल वाले सभी फरार थे. घटना की सूचना थाने को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. मामले को लेकर मृतका के बड़े भाई अरविंद कुमार के बयान पर पति कृष्ण कुमार, देवर गोलू कुमार, ससुर गोरख सिंह व सास सहित चार पर प्राथमिकी की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. क्राइम:ससुरालवालों ने 30 वर्षीया गर्भवती विवाहिता सीमा कुमारी की हत्या की, साक्ष्य भी मिटाया

ससुराल वालों ने दहेज के लिए की नवविवाहिता की हत्या

पुलिस-प्रशासन के अधिकारी काफी सख्त हैं. थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि चुनाव को लेकर कुल 62 मतदान केंद्रो मे 34 मतदान केंद्रो को संवेदनशील के रूप मे चिन्हित किया गया है. जहां किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए व्यापक सुरक्षा बलो की तैनाती की जायेगी.

वहीं क्षेत्र के कुल 519 लोगो को चिन्हित कर 7 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. वैसे लोग जो बार-बार किसी घटना की पूर्णावृति करते हैं वैसे 23 लोगो के विरुद्ध 0 की कार्रवाई की गई है. जबकि 9 लोगो के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चार लोगों को जिला के निर्देश पर थाना बदर किया गया है. थाना बदर किये गये लोगों में अगरेर खुर्द गांव निवासी राजभूषण पांडेय, कृष्टू पांडेय तथा विकास पांडेय को थाना बदर कर राजपुर थाने भेजा गया है. वहीं ढोढनडीह गांव निवासी वीरबहादुर सिंह को बिक्रमगंज से दिनारा थाना भेजा गया है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रही है. रांची में आत्महत्या से लेकर नाबालिगों के अपहरण के मामले काफी बढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments