धनबाद।मनोज कुमार सिंह धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद गोपाली चक स्थित सिंह नेचुरल आउट सोर्सिंग कंपनी से अवैध रूप से कोयला लोड कर रहे दो हाइवा और एक पे लोडर को कोयला भवन सी आई एस एफ की टीम ने पकड़ कर स्थानीय पुटकी थाना को सौंपा ।
बताया जाता है की रोजाना पिछले कई दिनों से इस माइंस से 25से 30 गाड़ी अवैध रूप से हाइवा के जरिए निकाला जाता है ।इस का मास्टर माइंड रितोलिया नामक कोयला तस्कर धंधेबाज के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा था । जिसकी भनक स्थानीय लोगो ने बीसी सी एल सीएमडी समीरन दाता को दिया जिसके बाद कोयला नगर मुख्यालय से सी आई एस एफ की टीम ने छापा मारा और हाइवा पर लोड कोयले के साथ हाइवा और पे लोडर को जब्त किया ।
जानकर तो यह भी बताते है की कोयला चोरों द्वारा 15लाख रुपए तक का ऑफर सी आई एस एफ टीम को दिया गया लेकिन टीम के अधिकारी टस के मस नहीं हुए ।सी आई एस एफ की टीम ने इस बात की जानकारी धनबाद एसएसपी को दिया जिसके बाद स्थानीय पुलिस रेस हुई और सी आई एस एफ द्वारा जब्त हाइवा और पे लोडर को थाने लाई ।
थाने आने से पहले थाने के एक जमादार यादव जी खूब प्रयास किया मामला बाहर ही रफा दफा हो जाए लेकिन जैसे ही पता चला की मामला धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दन तक पहुंच गया है वैसे ही सभी के हाथ पांव फूलने लगे । प्रभारी तक भी भौचक रह गए । इस मामले को कमजोर करने में स्थानीय पुलिस कसरत करने में अभी भी जुटी है । इधर मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर करवाई की बात कही है ।
