Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जिले के 149 हाईस्कूलों में हफ्तेभर में आईसीटी लैब बनेंगी

जिले के 149 हाईस्कूलों में हफ्तेभर में आईसीटी लैब बनेंगी

जिले के 149 हाईस्कूलों में हफ्तेभर में आईसीटी लैब बनेंगी

पटना: जिले में 282 हाईस्कूल संचालित है. इनमें 149 हाईस्कूलों में एक हफ्ते के अंदर (इंफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) आईसीटी लैब स्थापित करने की योजना बनायी गयी है. जबकि, जिले के 3 हाईस्कूलों व 68 मध्य विद्यालयों में पहले से ही आईसीटी लैब स्थापित कर बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है.

इसके साथ ही, 59 स्कूलों में ई-लाईब्रेरी भी शुरू करा दी गयी है. संभाग प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि हर हाईस्कूल में 20-20 कम्प्यूटर सेट किराए पर लेकर लगाए जाने हैं. इसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य को पत्र भेजा गया है. जिन स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित होनी है, उन स्कूलों के प्रधानाचार्य को छात्र व विकास कोष की राशि से लैब के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है.

साथ ही, विकास मद से ही बिजली वायरिंग कराने का आदेश दिया गया है. जिन स्कूलों में विकास कोष में राशि नहीं है, उन स्कूलों के प्रधानाचार्य से दो दिनों के अंदर राशि नहीं उपलब्ध होने की रिपोर्ट की मांग की गयी है. ताकि, विभाग अपने खर्च से उन स्कूलों में बिजली वायरिंग व फर्नीचर की व्यवस्था करा सके.

कम्प्यूटर शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा : स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित होने से बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ तो मिलेगा ही, साथ में ई-लाईब्रेरी से विषयवार ऑनलाइन पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के बच्चों भी कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षा हासिल कर स्मार्ट बन सकेंगे.

नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को रोजाना कम से कम एक घंटी कम्प्यूटर की क्लास होगी. अधिकतर हाईस्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है. पहले कम्प्यूटर शिक्षकों की तैनाती नहीं थी, इस वजह से एजेंसी के माध्यम से कम्प्यूटर अनुदेशक की तैनाती की गयी थी.

समाज के लिए बाल विवाह सबसे बड़ी कुरीति: स्थानीय मणिराम अखाड़ा परिसर में बाल विवाह के खात्मे के लिए बैठक हुई. इसमें इंस्टीच्यूट फॉर डेवलपमेंट एडुकेशन एंड एक्शन के जिला समन्वयक कृष्ण मुरारी ने कहा कि बाल विवाह समाज के लए सबसे बड़ी कुरीति है. छोटी उम्र में शादी करने के कई नुकसान हैं. उनका शारीरिक विकास भी प्रभावित होता है.

बस्ती में मनी भगवान परशुराम जयंती: प्रखंड के बस्ती गांव में संस्कार निर्माण पाठशाला में श्रोत्रिय कल्याण संघम के सदस्यों ने भगवान परशुराम की जयंती धूम-धाम से मनायी. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सह समाजसेवी विनोद कुमार पांडेय ने लेागों को भगवान परशुराम के बारे में बताया.

विश्वकर्मा पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम को भगवान शिव ने फलसा उपहार में दिया था, जो हमेशा उनके साथ रहता था. मौके पर संतकिशोर पांडेय, शशि भूषण पांडेय, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, पुरुषोत्तम कुमार, पंकज पांडेय, शुभम पांडेय, प्रशांत पांडेय, बच्चा पांडेय, अशोक पांडेय व अन्य मौजूद थे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर आलम मेडिकल का किया उद्घाटन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments