Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़इसीएल अभिकर्ता को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, सीबीआई धनबाद

इसीएल अभिकर्ता को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, सीबीआई धनबाद


निरसा/मनोज कुमार सिंह निरसा :
सीबीआई की धनबाद टीम ने बुधवार को सी. बी. एच. ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम उन्हें पूछताछ के बाद धनबाद लेकर चली गई। इधर, उनके घर पर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

रिश्वत लेते आरपी पांडेय गिरफ्तार सीबीआई धनबाद की टीम ने बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे इसीएल कुमारधुबी कोलियरी की भाग्य लखी खदान के समीप से सी. बी. एच. ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई धनबाद की टीम तीन वाहनों से यहां पहुंची थी। इसमें एक स्विफ्ट कार, एक मारुति ओमनी एवं एक स्कॉर्पियो शामिल थी। टीम आरपी पांडेय को हिरासत में लेने के बाद उनको लेकर कुमारधुबी के समीप बरमुड़ी कार्यालय परिसर पहुंची, वहां इनको बैठा कर रखा गया।

घर पर चला रही सर्च अभियान सीबीआई की टीम घर पर सर्च अभियान चला रही है। आसपास किसी को भी वहां फटकने नहीं दिया जा रहा है। टीम आरपी पांडेय को लेकर धनबाद गई है, वे हाफ पैंट एवं टी शर्ट में ही थे।

शिकायत के बाद हुई है कार्रवाई मुग्मा एरिया क्षेत्र के एक यूनियन द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत करने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर निरसा निवासी एक इसीएल मजदूर द्वारा भी सीबीआई से शिकायत करने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीबीआई टीम उनके आवास से भी कुछ आवश्यक कागजात साथ लेकर गई है। चतरा एसडीओ के स्टेनो 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार, राशन डीलर से ले रहा था रिश्वत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments