जयप्रकाश वर्मा का नामांकन में उमड़ा ऐतिहासिक भीड़
हज़ारो वाहनों से पुरे लोकसभा क्षेत्र से नामांकन में पहुँचे आम जनमानस – गौतम कुमार
कोडरमा लोकसभा में माननीय जयप्रकाश वर्मा ने अपना ने अपना नामांकन दाखिल किया ।नामांकन में बरकट्ठा,राजधनवार,कोडरमा ,बगोदर ,गांडेय व जमुआ से करीब 20000 हज़ार लोग हज़ारो वाहन से पहुँचे।नामांकन से पहले गिरीडीह सर्कल मैदान वाहनों का कतार छावनी में बदल चुका था।सर्कल मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक 5 किलोमीटर की दुरी पैदल मार्च करते हज़ारो समर्थको के साथ जयप्रकाश वर्मा अपना पर्चा उपायुक्त के समक्ष दाखिल किए।
वही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि कोडरमा लोकसभा चुनाव के इतिहास में एक निर्दलीय प्रत्यासी के रूप जय प्रकाश वर्मा का नामांकन एक इतिहास बना।इनके भीड़ को देखकर विपक्षी नेताओं का नींद उड़ गया।यह भीड़ जयप्रकाश वर्मा का लोकसभा क्षेत्र 4 वर्षो से किया गया अटूट संघर्ष का परिणाम है।वो दिन दुर नही की ऐसे संघर्षिल व्यक्ति को लोग अपना सांसद चुनकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे ।
हम पुरे बरकट्ठा विधानसभा की जनता इनके इनके संघर्ष का परिणाव वोट से देंगे।नामांकन के दौरान बिजय मेहता,राजेन्द्र मेहता,गोविंद मेहता,रूपेश कुमार,सुरज मोदी,संजय रविदास,बीरबल मेहता,सुनील कुशवाहा,बिजय कुशवाहा,समीम खान,सुरज यादव,अरुण मेहता,कुलदीप मेहता,गिरधारी कुशवाहा,इत्यादि हज़ारो लोग नामांकन के दौरान मौजुद थे। प्रो जयप्रकाश वर्मा का इचाक में कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से किया स्वागत
