Tuesday, December 16, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़आज झारखंड दौरे पर हिमंत बिश्व शर्मा और शिवराज सिंह चौहान, चुनावी...

आज झारखंड दौरे पर हिमंत बिश्व शर्मा और शिवराज सिंह चौहान, चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

आज झारखंड दौरे पर हिमंत बिश्व शर्मा और शिवराज सिंह चौहान, चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

रांची : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है. वैसे ही प्रत्याशी बड़े-बड़े चेहरे को मैदान में उतर रहे और अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. कोई चुनावी जनसभा तो कोई रोड शो कर रहे हैं. वहीं, आज, बुधवार (22 मई) को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झारखंड दौरे पर रहेंगे.

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा आज, बुधवार (22 मई) को धनबाद और दुमका लोकसभा में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. वे 11:30 बजे धनबाद लोकसभा के बोकारो जिले के चंदनक्यारी स्थित सिनेमा हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू, प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी मौजूद रहेंगे. डॉ हिमंत बिश्व शर्मा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के रामेश्वर स्थित रघुनाथपुर मैदान में 1.30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मौके पर लोकसभा प्रभारी राज पलिवार, प्रत्याशी सीता सोरेन भी मौजूद रहेंगी. जिसके बाद असम के सीएम 3:00 बजे से देवघर जिले के सारठ स्थित कुकराहा प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान भी आज झारखंड में करेंगे चुनावी सभा
वहीं, आज, बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का महागामा में भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में रोड शो करेंगे और उनके पक्ष में जनता से वोट मांगने वाले है. वे आज, दोपहर 12 बजे से धनबाद के झरिया के डिगवाडीह स्थित मानस मंदिर मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे से गोड्डा जिले के मोहनपुर चौक से बसुआ चौक तक आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे.

जिसके बाद वे शाम 5 बजे से रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रत्याशी संजय सेठ व रांची महानगर जिलाध्यक्ष वरुण साहू भी मौजूद रहेंगे. दुष्कर्म आरोपियों को नहीं मिलेगी सजा , झारखंड में 7911 में से 6620 केस पेंडिंग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments