Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हजारीबाग : नीट (UG) पेपर लीक मामले की जांच के लिए बिहार...

हजारीबाग : नीट (UG) पेपर लीक मामले की जांच के लिए बिहार की आर्थिक अपराध शाखा हजारीबाग पहुंची

हजारीबाग : नीट (UG) पेपर लीक मामले की जांच के लिए बिहार की आर्थिक अपराध शाखा हजारीबाग पहुंची

हजारीबाग : NEET (UG) प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच की आंच से हजारीबाग भी झुलस गया है. सूत्र बता रहे हैं कि प्रश्न पत्र लीक हजारीबाग Hazaribagh के ही एक सेंटर से किया गया था. मामले की जांच के लिए बिहार आर्थिक अपराध शाखा की एक टीम शनिवार को गुप्त ढंग से हजारीबाग पहुंची. टीम ने हजारीबाग में बनाए गए कई केंद्र में पहुंचकर प्रकरण की जांच की. टीम देर रात रांची वापस लौट गई.

सूत्र बताते हैं कि NEET (UG) पेपर लीक मामले में प्रश्न प्रत्र सॉल्वर गैंग हजारीबाग और रांची से आपरेट कर रहा था. यही से देश भर में प्रश्न पत्र लीक कर भेजे गए. अभी तक की जांच में हुए इस प्रारंभिक खुलासे के बाद हजारीबाग एक बार फिर देश भर में चर्चे में आ गया है. सूत्रों के अनुसार बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने हजारीबाग में रजिस्टर्ड एक वाहन से कई लोगों को पटना में हिरासत में भी लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

इनसे पूछताछ के आधार पर ही आर्थिक अपराध शाखा ने प्रश्न पत्र लीक मामले के सूत्रधार सिकंदर यादवेंद्र को गिरफ्तार किया था. सूत्र यह भी बता रहे हैं की बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जो पूरे मामले की जांच कर रही है को जलाए गए कुछ प्रश्न पत्र भी मिले हैं. जांच के क्रम में पता चला है की इस जलाए गए प्रश्न पत्र का क्रमांक हजारीबाग के एक सेंटर का है. जांच टीम ने हजारीबाग पहुंचकर संबंधित सेंटर के इंचार्ज से गहन पूछताछ की. इसके बाद स्टेट बैंक भी गई जहां प्रश्नपत्र रखे गए थे. वहां भी बैंक अधिकारियों से पूछताछ की गई. टीम ने शहर के लोहसिंघ्ना स्थित ओएसिस स्कूल के एग्जामिनेशन कंट्रोलर सहित कई टीचर्स से भी पूछताछ की है.

मालूम हो कि हजारीबाग में NEET (UG) परीक्षा के लिए चार केंद्र क्रमश: डीएवी स्कूल, ओएसिस स्कूल, विवेकानंद स्कूल और जेवियर स्कूल में बनाए गए थे. इनमे डीएवी स्कूल के एक परिक्षार्थी ने टॉप 100 में जगह बनाई थी. मामले को लेकर एसपी, हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने बताया की जांच टीम हजारीबाग आई थीं. संबंधित थाने को सहयोग का निर्देश दिया गया था. जांच में क्या कुछ पाया गया है यह जानकारी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नहीं दिया. टीम वापस लौट गई हैं.

मालूम हो कि इसके पूर्व भी इसी साल 17 मार्च को बीपीएससी TRI 3 परीक्षा के प्रश्न पत्र हजारीबाग के लोहसिघ्ना थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से लीक किए गए थे. बिहार पुलिस Bihar Police की आर्थिक अपराध शाखा ने मामले से जुड़े 5 लोगों सहित कुल 250 छात्रों को गिरफ्तार कर पटना ले गई थी.

इन्हें शहर के एक होटल में प्रश्नपत्र और उत्तर रटवाया जा रहा था. इस मामले की भी देश भर में चर्चा हुई थीं. कुछ माह के अंतराल में NEET (UG) प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में हजारीबाग की संलिप्तता ने एक बार फिर हजारीबाग को चर्चे में ला दिया है.हजारीबाग में अद्भुत आस्था भरा पर्व मंडा पूजा के दौरान दहकते अंगारों पर चलकर 24 भक्तों ने आस्था का परिचय दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments