गोपालगंज: लोरिक महोत्सव में सुबह तक दर्जनों कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का दिल जीता
गोपालगंज: प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव में अवस्थित लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन अहले सुबह तक दर्जनों कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. चंदन यादव, जुली झा, राधे भाई, माधव राय, विनोद साजन और आर्केस्ट्रा ग्रुप ने खूब धमाल मचाया. जिसमें भक्ति गीतों के साथ-साथ मैथिली व फिल्मी गीत गाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया. विनोद साजन और उनकी आर्केस्ट्रा ग्रुप ने भक्ति गीतों सहित फिल्मी गीतों पर ब्रेक डांस के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया.
पूर्व से निर्धारित व घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोरिक महोत्सव के अंतिम दिन कार्यक्रम में भोजपुरी सुपरस्टार डांसर व गायिका माही-मनीषा का कार्यक्रम निर्धारित था. वह गांव तक पहुंच भी चुकी थी. लेकिन, दर्शकों की अत्यधिक भीड़ व उनके साथ दो व चार चक्के की गाड़ी के आने से गांव के बाहरी भाग रामघाट से ही महाजाम की स्थिति बन गई थी. पानी कीचड़ व फिसलन की वजह से तत्काल बनाए गए सभी बाईपास सड़क बंद हो गए थे.
