गिरिडीह:- 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन कर तकनीकी शाखा, गिरिडीह के सहयोग से उक्त कांड की नाबालिक किशोरी को पश्चिम बंगाल कोलकाता से सकुशल बरामद किया गया।
कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया। इसके पहले दोनों आरोपी का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया। बहला फुसलाकर कर अपहरण करने वाले किशोरी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सकुशल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी में शामिल आफताब अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से गिरिडीह लाया वहीं दूसरा आरोपी निसार अंसारी को कपिलो से गिरफ्तार किया गया।
बताया गया की घटना के बाद तिसरी थाना क्षेत्र के नावाडीह, पपिलो निवासी किशोरी के पिता रमेश रविदास ने 13 अप्रैल को थाना में लिखित शिकायत दर्ज़ करवाया था । Giridih News : गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान 9 लाख 95 हजार रुपये जब्त, पुलिस वाहन मालिक से कर रही पूछताछ
