Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़गया: बौराम गांव में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख...

गया: बौराम गांव में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हुए

गया: गौड़ाबौराम अंचल के बौराम गांव में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग की लपटों पर काबू पाया जा सका.

घटनास्थल पर कैंप कर रहे बड़गांव थाना के अपर थानाध्यक्ष जयगोविंद प्रसाद ने बताया कि मोहम्मद मुन्ना के घर से आग की लपटें उठा जो तेज पछुवा हवा के कारण अगल बगल के लोगों के घरों को भी चपेट में ले लिया. आग की लपटों के दौरान गैस सिलेंडर के विस्फोट से कई लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी बौराम में भर्ती कराया गया है.
इधर, अंचल क्षेत्र के बैधनाथपुर गांव में खाना बनाने के दौरान सुरज राम के घर में आग लग गई जिससे उनका घर जलकर राख हो गया.

भपुरा में आग लगने से जला घर स्थानीय थाना क्षेत्र के भपुरा गांव में की दोपहर अज्ञात करनो से अचानक लगी आग में पवन साह का घर जलकर राख हो गया. तेज पछिया हवा के साथ आग गांव के दूसरे क्षेत्रों में फैलने लगी.ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया. राम इकबाल साह एवं प्रमोद महतो के घर को लोगों ने आग से बचने के दौरान उजार दिया. जिससे दोनों घर को भारी छाती हुई.

बताया गया है कि पवन साह के घर से आग की लपटे उठता देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी एवं फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई. गांव सहित आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में जमा होकर आग से मुकाबला करने लगे. जिससे अगल-बगल के घरों में आग फैलने से रुक गयी.

फायर ब्रिगेड की टीम के आने से पहले ही लोगों ने आग को फैलने से रोक लिया. इस घटना में घर में रखा अनाज कपड़ा, बर्तन सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई है. चोरी की स्कार्पिओ के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार, गया जेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments