Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़इस दिन से फिर होगी झारखंड में बारिश, गर्मी से राहत मिलेगी

इस दिन से फिर होगी झारखंड में बारिश, गर्मी से राहत मिलेगी

इस दिन से फिर होगी झारखंड में बारिश, गर्मी से राहत मिलेगी

रांची : राजधानी रांची सहित राज्यभर में एक बार फिर से मौसम बदलाव देखने को मिलेगा. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ भागों में लू चल रही है तो कुछ हिस्सों में बारिश की बूंदे लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाती नजर आ रही है. बीते दिनों शहर और राज्य के कई भागों में बारिश हुई जिससे राज्यवासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली. लेकिन प्रचंड गर्मी के प्रकोप ने फिर से लोगों को अपने आगोश में लेना शुरू किया जिससे लोग फिर से गर्मी से परेशान होने लगे. बात करें आज (19 मई) की तो आज भी लू और तेज गर्मी लोगों को सताएगी. इसके साथ ही कल 20 मई को भी कुछ हिस्सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रह सकता है लेकिन 20 मई से ही आपको मौसम में बदलाव होता नजर आएगा.

राज्य के इन जिलों में चलेगी लू

20 मई से राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है रांची, मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य के भागों में कुछ जगहों पर 23 तक मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 19 मई को राज्य गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ में कहीं-कहीं लू और उमसभरी गर्मी की स्थिति देखने को मिलगी. जबकि 20 मई को गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, पलामू, गढ़वा औप चतरा जिला में लू चलेगी और लोगों को उमस की गर्मी सताएगी.

इस दिन से फिर होगी झारखंड में बारिश, गर्मी से राहत मिलेगी

20, 21 और 23 मई से इन जिलों में होगी बारिश

मौसम के उतार चढ़ाव के बीच राज्य में एक बार फिर तेज हवाएं (हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा), मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 20 मई से बारिश होने की संभावना है. जो राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य हिस्सों में हो सकती है. इन भागों (जिला) में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, रांची, खूंटी, गुमला, रामगढ़, बोकारो, लोहरदगा में देखने को मिलेगी. इन भागों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की विभाग ने संभावना जताई है.

21 मई को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दिन भी तेज हवाओं (हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार, 21 मई को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़, धनबाद, जामताड़ा, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह, रांची, लोहरदगा, खूंटी और गुमला जिला में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र ने 23 मई को भी राज्य के कई भागों में गर्जन के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. इस दिन राज्य कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. Jharkhand weather: झारखंड में बारिश ने बढ़ा दी ठंड, इस दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल, होगी बूंदाबांदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments