Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़हजारीबाग में वज्रपात से चार की मौत, कई मवेशी भी मरे

हजारीबाग में वज्रपात से चार की मौत, कई मवेशी भी मरे

हजारीबाग : पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का शुरू हुआ दौर शनिवार को अपने साथ तबाही लेकर आयी. दोपहर 12.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और गर्जन और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया. इसमें बड़े बड़े बर्फ के टुकड़े गिरे, जिससे कई वाहनों के शीशे चटक गए. वहीं कई लोग बर्फ के टुकड़े से चोटिल भी हुए. सबसे अधिक नुकसान बज्रपात से हुआ, जिसमें चार लोगों की जान यहां चली गयी. वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिरे तो कहीं बिजली के तार.

हजारीबाग के अलावा चतरा के भी एक व्यक्ति की मौत हो गई. बड़कागांव प्रखंड के ग्राम चेपाखुर्द निवासी 30 वर्षीय ललिता देवी पति टीपू भुईयां का शनिवार को बज्रपात से मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि रोज की तरह वह अपने पति के साथ दैनिक कार्य करने के लिए गई हुई थी. दोपहर करीब ढाई बजे को उनके ऊपर बज्रपात गिर गया जिससे की ललिता देवी का मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका का दो पुत्री व एक पुत्र हैं. इनके मौत से पूरे परिवार के लोगो का बुरा हाल है.

हजारीबाग में वज्रपात से चार की मौत, कई मवेशी भी मरे

बड़कागांव में ही 60 साल के बुजुर्ग की भी हुई मौत
बड़कागांव प्रखंड के डाड़ीकला में आकाशीय बिजली गिरने से सिंदवारी निवासी 60 वर्षीय खेमानी राणा पिता स्व. हरिनाथ राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को खेमानी सब्जी बेचने के लिए घर से निकले. इस दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. वे अपने पीछे अपनी वृद्ध पत्नी सहित दो बेटों एवं तीन बेटियों को पीछे छोड़ गए.
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत
टंडवा थाना क्षेत्र के किसुनपुर में शनिवार दोपहर दो बजे आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक युवक किशुनपुर निवासी तीस वर्षीय बजरंगी महतो की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक किसुनपुर जंगल की तरफ शौच के लिये जा रहा था. इसी दरम्यान मौसम के बदले मिजाज से हुई वज्रपात के चपेट में वह आ गया. मृतक के तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं.

केरेडारी में वज्रपात से एक मजदूर की मौत, एक घायल
केरेडारी में बारिश के दौरान हुए बज्रपात में केरेडारी में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकी एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 45 वर्ष मजदूर कैला राम पिता जूठन राम केरेडारी के पगार गांव का रहने वाला हैं. वहीं पचड़ा अंबा टोला निवासी नरेश राम के पुत्र अनिल राम गंभीर रूप से घायल हैं. घटना शनिवार दोपहर 3 बजे की है.

हजारीबाग में वज्रपात से चार की मौत, कई मवेशी भी मरे
मृतक मजदूर कैला राम अपने पीछे पत्ति, 6 लड़की वा 2 लड़का समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की मृतक कैला राम पास के गांव बालेदेवरी में मजदूरी करने गया था. इसी दौरान दोपहर में बारिश के साथ कड़कड़ाहट के साथ बज्रपात होने पर वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत

टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के चोंचा घटोईया नदी के समीप शनिवार को 11 हजार तार के चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई है. इसमें एक बैल बेड़म निवासी सुखदेव महतो पिता झंडु महतो, दूसरा बैल जीवलाल कुमार पिता किसुन महतो और एक गाय राजेंद्र करमाली पिता प्रीतम करमाली का है. मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में खेत में चर रहे ये मवेशी आ गए. घटनास्थल पर ही तीनों मवेशियों की मौत हो गई. जबकि मौके पर दर्जनों मवेशी वहां पर चर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए. जी.एम.इंटर कॉलेज, इचाक हजारीबाग में आयोजित मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न l
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments