दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: 20 मई को हजारीबाग लोकसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एवम् शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने अपने जवानों के साथ दारू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।
दारू थाना परिसर से मोटरसाइकिल में सवार होकर पुलिस बल झुमरा, दारु, पेटो,हरली, दिग्वार, गोपलो, महेशरा, जिनगा, मेडकुरी सहित अन्य कई गांवो में फ्लैग मार्च किया इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में 20 मई को शांतिपूर्ण अपना मतदान करें। गलत करने वालो को बक्सा नहीं जाएगा यदि किसी तरह का अप्रिय घटना हो तो थाना को तुरंत सूचित करें। दारू: कयूम अहमद ने भाजपा के लिए मांगा वोट
