Sunday, October 26, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जमशेदपुर में गोलमुरी बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख...

जमशेदपुर में गोलमुरी बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान

जमशेदपुर में गोलमुरी बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी बाजार स्थित राहुल अग्रवाल के आवास में सोमवार सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई. कमरे से धुआं निकलता देख पहले तो राहुल अग्रवाल ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जब आग बेकाबू हो गई तो वे परिवार संग घर से बाहर निकल गए. इधर, सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक और टाटा मोटर्स का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. दमकल कर्मियों ने घर पर रखे तीन गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. सिलेंडर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

हालांकि इस आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. राहुल ने बताया कि वे घर पर थे, तभी अचानक स्विच बोर्ड में स्पार्क के साथ धुआं निकलने लगा. धुआं देख पहले तो बिजली सप्लाई बंद करने की कोशिश की गई, पर धुआं निकलने के थोड़ी देर बाद ही स्विच बोर्ड में आग लग गई. वे परिजन संग घर से बाहर आ गए और अग्निशमन विभाग को फोन किया. घर में रखा फ्रिज, फर्नीचर और दरवाजे पूरी तरह से जल चुके हैं. राहुल के अनुसार आग से 1.5 से 2 लाख के नुकसान का अनुमान है मोटर गेरेज मे लगी आग, जलने से बची गाड़ियां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments