मोटर गेरेज मे लगी आग, जलने से बची गाड़ियां
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: दारु थाना क्षेत्र के पेटो मे रामा बॉडी गेराज मे रविवार की सुबह करीब 9 बजे आग लग गयी। इस आग मे गेराज मे खड़ी कई वाहन जलने से बाल बाल बच गये जबकी कुछ वाहन और पार्ट्स को आग से नुक्सान पहुंचा है।
लगने के बारे मे बताया गया की गेराज मे खड़े वाहन के बगल मे रखे स्क्रेप समान को जलाने की नियत से गेराज मालिक के द्वारा आग लगाया गया था पर हवा तेज चलने की वजह से इसकी लपटे दूर दूर तक उठने लगी जिसने आसपास खड़े एक चेचिस और कुछ लोहे की रखे समान को चपेट मे ले लिया।
इस आग से काला धुआं आसमान की तरफ उड़ने लगा। इस नज़ारे को जिसने भी देखा वह कौतुहल वस उसी तरफ दौड़ पड़ा। गेराज के मालिक और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया । आग को वक़्त रहते बुझा दिया गया अन्यथा बड़ी क्षति हो सकती थी। रांची में बीएसएनएल कैंपस में लगी आग
