Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़किसान भवन के सभागार में किसानों को बेहतर उत्पादन का मिला प्रशिक्षण

किसान भवन के सभागार में किसानों को बेहतर उत्पादन का मिला प्रशिक्षण

किसान भवन के सभागार में किसानों को बेहतर उत्पादन का मिला प्रशिक्षण

मोतिहारी: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में खरीफ महाभियान सह Subsidy distribution program का उदघाटन पदाधिकारी एवं किसानों ने किया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा. प्रमोद कुमार झा ने कहा कि कृषि को लाभकारी बनाने के लिए नये बीजों का अनुसंधान किया गया है. गुणवत्ता वाले बीजों की बुआई करने से कम लागत एवं प्रतिकूल जलवायु में भी बेहतर उपज किसान ले सकते हैं. मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी से फसल प्रणाली प्रभावित होता है. उन्होंने मिट्टी जांच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मृदा परीक्षण कराने से उर्वरक का असंतुलन दूर किया जा सकता है.

मोटे अनाज का वर्तमान समय में कुपोषण से बचाव के लिए लोग उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मोटे अनाज मरूंआ, सांवा, को, चीना, बाजरा, कौनी आदि कम पानी व विपरीत परिस्थितियों में उपजने वाली अनाज है. सरकार मोटे अनाज की खेती के लिए क्लस्टर में खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.

कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार राहुल ने बताया कि किसानों को कृषि उपज बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों में Training Program के चयनित किया जाता है. किसान अपनी इच्छा के अनुरूप कृषि प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसानों को अनुदानित दर पर धान का बीज वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है.

कार्यक्रम में बीटीएम मधुमिता, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार, रामचन्द्र शर्मा, कृष्ण कांत झा, सूर्य भूषण झा,प्रखंड सलाहकार आत्मा अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र,सुमन झा,विजय चन्द्र झा, गंभीर मिश्र आदि ने भाग लिया.

दुर्घटना वाला ट्रक माह बाद मुक्त: मधुबनी लौकहा मुख्य सड़क पर शंकरपुर और भूपट्टी के बीच बीते फरवरी माह में सड़क दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में शामिल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रिहा कर दिया गया.

बताया जाता है कि खलासी के ड्राइव सीखने के चक्कर में संबंधित दुर्घटना हुई. इसमें बच्चे जख्मी हो गए थे. उनमें से बच्चा अभी कोमा में रहकर जिंदगी मौत से जूझ रहा है.PM Kisan 17th Installment Date: किसानों के खाते में कब आएंगे PM Kisan स्कीम के 17वीं किस्त के 2,000 रुपये, जानें- यहां

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments