Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़निरसा के बैदपूर गांव के प्राथमिक उर्दू विद्यालय के चापाकल में आई...

निरसा के बैदपूर गांव के प्राथमिक उर्दू विद्यालय के चापाकल में आई करंट

निरसा के बैदपूर गांव के प्राथमिक उर्दू विद्यालय के चापाकल में आई करंट

साथ छात्र _ छात्राओं व ग्रामीणों की जान संकट में

बिजली विभाग मौन, ग्रामीणों में आक्रोश

स्कूल में मिड डे मील योजना बंद

निरसा/मनोज कुमार सिंह

निरसा : निरसा प्रखंड के बैदपूर गांव स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय के समीप चापाकल में शनिवार को करंट आने के कारण छात्र छात्राओं के बीच मौत का खतरा मंडराने लगा है। समय रहते ही अगर इस पर कोई कारगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी सैकड़ो बच्चे मौत के साए में समा सकते है। बताते चले की चापाकल के ही कुछ दूरी पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और उसका अर्थिंग तार का कनेक्शन जमीन से है। बताया जाता है कि इसी कारण चापाकल में कभी-कभार करंट आ जाती है। जबकि इसी चापाकल से सैकड़ों ग्रामीण और स्कूल में बनने वाले मिड डे मील के लिए लोग पानी का सेवन करते हैं। शनिवार को भी चापाकल में अचानक करंट आ गई।अनहोनी की आशंका जताते हुए फिलहाल ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर का लाइन काट दिया गया है। इधर इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 25 जून को लिखित शिकायत बिजली विभाग को की गई परन्तु अब तक विभाग की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में रोष है। सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के अध्यक्ष शमीम अंसारी का कहना है कि शिकायत करने व जेई को फोन करने पर फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके कारण आज हमलोग ट्रांसफार्मर का लाइन काट दिया हैं। वही करंट के कारण सुरक्षा को देखते हुए चापाकल से पानी नहीं मिलने के कारण मिड डे मील को भी सोमवार से बंद कर दिया जाएगा। वहीं घाघरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिलन बाउरी ने कहा कि इसकी सूचना व मैंने जेई से बात किया संडे रहने का कारण काम नहीं हुआ है सोमवार को व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments