चुनाव आते रहता है जाते रहता है, लेकिन भाईचारा नहीं बिगड़नी चाहिए: चमेली देवी
जामताड़ा/चंदन सिंह: दुमका संसदीय क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत पर जामताड़ा में खुशी का माहौल देखा गया। दिवंगत विधायक विष्णु भैया की धर्मपत्नी सह झामुमो नेत्री चमेली देवी ने बुधवार की शाम इंदिरा चौक पर समर्थकों के साथ लोगों के बीच लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों को भी लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति अपने जगह पर है लेकिन भाईचारा नहीं बिगड़नी चाहिए।
चमेली देवी ने कहा कि जामताड़ा एक छोटा सा जगह है जहां लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते आए हैं। हिंदू, मुस्लिम सहित अन्य जाति धर्म के लोग भी यहां रहते हैं और आपसी भाईचारा बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तो हर 5 साल के बाद आते जाते रहता है, लेकिन लोग अपने जगह पर स्थायी रूप से रहते हैं। ऐसी स्थिति में हमें अपने भाईचारा को नहीं भूलना चाहिए और एकजुट होकर एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहना चाहिए। वही एक सवाल के जवाब में चमेली देवी ने कहा कि भले ही केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी की ओर से विभिन्न दलों के साथ मान-मनव्वल किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है कि इस स्थिति में जो सरकार बनेगी वह स्थायी रूप से टिकेगी। इंडिया गठबंधन के लोग भी सरकार बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
