पूर्व सीएम हेमंत के खिलाफ ईडी का कंप्लेन केस एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर हुआ
रांची: रांची सिविल कोर्ट Ranchi Civil Court के MP-MLA कोर्ट में अब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व सीएम और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ED द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) पर सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले इस केस की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के CJM (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) की कोर्ट में चल रही थी. हेमंत सोरेन को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट ने समन जारी किया था. मगर CJM कोर्ट से इस मामले को MP-MLA कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस केस में अब अगली सुनवाई 15 जून को होगी.
