रांची : आज, मंगलवार (14 मई) को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से ईडी की टीम पूछताछ करेगी. ईडी ने आलमगीर आलम को 12 मई को समन भेजा था. आज उन्हें पूछताछ के लिए 11 बजे रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया है. बता दें कि पिछले दिनों ED की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ से अधिक नगद बरामद किया गया था. इसी मामले में उन्हें समन किया गया है.
मंत्री आलमगीर आलम से आज ED की टीम पूछताछ करेगी।
RELATED ARTICLES
