Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़ईडी ने आईएएस मनीष रंजन और मंत्रीआलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल...

ईडी ने आईएएस मनीष रंजन और मंत्रीआलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की संपत्ति के डिटेल इकट्ठा किए

ईडी ने आईएएस मनीष रंजन और मंत्रीआलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की संपत्ति के डिटेल इकट्ठा किए

रांची : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ED झारखंड ग्रामीण विभाग के पूर्व सचिव सह वर्तमान राजस्व सचिव IAS मनीष रंजन के साथ सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम Rural Development Minister Alamgir Alam के OSD संजीव लाल सहित उनके सहयोगी जहांगीर आलम की संपत्ति और निवेश की जानकारी इकट्ठा कर रही है.

मामले में जांच के दौरान ईडी को अबतक यह जानकारी मिली है कि आईएएस मनीष रंजन IAS Manish Ranjan
द्वारा पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर रांची में केवल 3 प्रॉपर्टी खरीदी गई है. इसमें जो संपत्तियां खरीदी गई हैं उसमें जमीन और फ्लैट शामिल है.

एक संपत्ति पिछले साल ही लाखों रुपए में खरीदी गई हैं वहीं एक संपत्ति करीब 95 लाख रूपए से अधिक की है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनकी पत्नी पर भी निवेश की जानकारियां ईडी को मिली है. जिसके अनुसार, उन्होंने भी अपने और पत्नी के नाम रांची में 3 संपत्तियां खरीदी है. संजीव लाय ने यह तीनों संपत्तियां पिछले 7 से 8 साल के भीतर खरीदी है.

बता दें, टेंडर कमीशन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जांच और तेज कर दी है इस मामले में अबतक ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम, उनके OSD संजीव लाल और सहयोगी जहांगीर आलम, ग्रामीण विभाग के अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी की टीम इसी मामले में ग्रामीण विभाग के पूर्व सचिव और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने उन्हें फिर से मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी टेंडर कमीशन मामले में मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट में पेश करेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments