पानी की अभाव व सिंचाई की कमी से चौकीढाब में सैकड़ो बीघा जमीन में नही हुई सब्जी खेती,कृषक काफी चिंतित
हिरणपुर सहित पाकुड़ , बरहरवा , राजमहल तक भेजा जाता था सब्जी
जितेन्द्र दास पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड के चौकीढाब गांव में सिंचाई सुविधा की कमी व समय पर बारिश न होने के कारण इस वर्ष सैकड़ो बीघा जमीन में सब्जी खेती नही हो पाई , जिससे कृषक काफी चिंतित है। वर्षो से गांव के दर्जनों कृषक करीब 45 एकड़ जमीन में सब्जी खेती करते आ रहे है। जो सभी जमीन एक ही क्षेत्र में स्थित है। बुधवार को गांव में जाने पर कृषकों ने अपने समस्याओं को रखा। खेतो में कृषकों ने खाद स्वरूप गोबर को बिछाकर रखा हुआ था। वही खेत पूरी तरह सूखा पड़ा हुआ था।
कृषक मानिक साहा ,लोबिन साहा ,उमाशंकर राय, मथुरा साहा ,रघु पद मण्डल आदि कृषकों ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतो के बीचोबीच करीब पांच वर्ष पूर्व विभाग के द्वारा एक डीप बोरिंग की गई थी , जो जर्जर अवस्था मे है। खेतो में हम लोग आलू , खीरा , कद्दू , मूली , कोबी आदि की सब्जी खेती करते आ रहे है। इस खेती से हमे प्रति किसान 50 हजार से एक लाख की वार्षिक आमदनी होती है। पर इस वर्ष बारिश न होने से किसी प्रकार की फसल नही लगा पाए। जबकि झिंगली , मूली , कद्दू आदि सब्जियों की उपयुक्त समय था। हर वर्ष हम सब्जियों को हिरणपुर बाजार सहित पाकुड़ , बरहेट , राजमहल , बरहरवा आदि जगहों में ले जाकर बेचते आ रहे थे।
इस गांव के सब्जी बाजार में पहुंचने साथ दर में काफी कमी आ जाती थी। खेतो में सिंचाई सुविधा की कोई व्यवस्था नही है। जिसकारण हमे काफी आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है। बिडम्बना यह है कि भारी पैमाने पर इस गांव में सब्जी खेती होते आ रहा है। इसके बावजूद सम्बन्धित विभाग द्वारा किसी प्रकार की सिंचाई सुविधा कृषकों को मुहैया नही कराई गई है। जबकि कृषकों की आय में वृद्धि को लेकर कई घोषणाएं सरकार के द्वारा की गई है। यदि कृषकों को डीप बोरिंग की व्यवस्था कर दिया जाय तो कृषकों की आय में काफी वृद्धि होगी।
इस सम्बंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो ने कहा कि डीप बोरिंग को लेकर कृषकों को विभागीय पदाधिकारियो से सम्पर्क करना होगा। सब्जी खेती को बढ़ावा देने के लिए विभागीय रूप से काफी प्रयास किया जा रहा है।
