Saturday, December 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, इन इलाकों पर...

रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, इन इलाकों पर 15 मई तक बारिश के आसार

रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, इन इलाकों पर 15 मई तक बारिश के आसार

रांची : झारखंड में पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी व लू से लोग परेशान थे. चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी. शनिवार को रांची समेत राज्य के कई क्षेत्रों में चली तेज हवाओं और रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. जिसके बाद मौसम सुहाना बन गया. भीषण गर्मी की स्थिति से अब झारखंड के मौसम का मिजाज कुछ अलग टर्म ले रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्से के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी सिहंभूम, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, रामगढ़ में बारिश होने की संभावना है.

15 मई तक कोलहान और संताल परगना में कहीं-कहीं हो सकती बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 15 मई तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. 11 को राज्य के कोलहान तथा संताल परगना में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वही, 15 मई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भाग में बने साईक्लोनिक सर्कुलेशन और असम के दक्षिणी हिस्से तक निम्न दवाब वाली ट्रफलाइन बनी है. यह यूपी, झारखंड, बंगाल के गंगा क्षेत्र से लेकर असम तक से गुजर रहा है. इसी के चलते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

दरभंगा में बारिश के दौरान दिन के समय रात जैसा नजारा , तेज हवाओं के साथ बारिश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments