होम वोटिंग के माध्यम से दिव्यांग मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाताओ एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से 10 मई को दारू प्रखंड के दारू पंचायत के बक्सिडिह में दिव्यांग मतदाता सेवा राम ,सोभा कुमारी जिनका मतदान केंद्र संख्या 475 है उन्होंने होम वोटिंग के माध्यम से अपना मतदान किया।सोभा कुमारी 25 वर्षो से अपना मत का प्रयोग नहीं की थी इस बार होम वोटिंग के कारण अपना मत देकर बहुत खुश नजर आई । प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं से जीवंत बातचीत की और वोटिंग टिप्स साझा किये
