Sunday, December 14, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने क्या बीजेपी के प्रेशर की निकाली काट?...

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने क्या बीजेपी के प्रेशर की निकाली काट? आखिरी दिन चला बैकअप प्लान वाला दांव

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने क्या बीजेपी के प्रेशर की निकाली काट? आखिरी दिन चला बैकअप प्लान वाला दांव

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर लड़ाई दिलचस्प है. यहां पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा लड़ रहे हैं तो भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह निर्दलीय हुंकार भर रहे हैं. मुकाबला इन दोनों दिग्गजों के बीच माना जा रहा है.

लेकिन इसी बीच, पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी भी सियासी पिच पर उतर गई हैं. उन्होंने मंगलवार को नामांकन किया. प्रतिमा देवी ने सासाराम के समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा भरा. पवन सिंह ने भी 9 मई को यहीं से नामांकन किया था. अब उनकी मां ने भी पर्चा भर दिया है तो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि प्रतिमा देवी का नामांकन करना पवन सिंह का बैकअप प्लान है. अगर पवन सिंह का पर्चा खारिज होता है तो प्रतिमा देवी उपेंद्र कुशवाहा को टक्कर देती नजर आएंगी. पवन सिंह की तरह प्रतिमा देवी ने निर्दलीय पर्चा भरा है. रांची लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने क्या बीजेपी के प्रेशर की निकाली काट? आखिरी दिन चला बैकअप प्लान वाला दांव

पवन सिंह को पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. टीएमसी ने इसका विरोध किया था. ममता बनर्जी की पार्टी ने उनके भोजपुरी गानों में बंगाल की महिलाओं के चित्रण को लेकर निशाना साधा था. सोशल मीडिया पर इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा था.

इसके बाद पवन सिंह ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा था कि टिकट देने के लिए वंदन-अभिनंदन, लेकिन मैं चुनाव नहीं लडूंगा. बाद में पवन सिंह ने काराकाट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था.

पवन सिंह पर प्रेशर

पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान पर बीजेपी उन्हें नामांकन करने से रोकने की काफी कोशिशें की थी. उन्हें दिल्ली भी बुलाया गया था. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने साफ तौर पर कहा था कि उनके नामांकन के बाद बीजेपी से बाहर कर दिया जाएगा. पवन सिंह नहीं माने और लाव लश्कर के साथ सासाराम जिला मुख्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया था.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने क्या बीजेपी के प्रेशर की निकाली काट? आखिरी दिन चला बैकअप प्लान वाला दांव

बिहार के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार भी पवन सिंह को चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह ने नामांकन वापस नहीं लिया तो उन पर कार्रवाई होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इन सारी बातों से परेशान होकर ही पवन सिंह ने अपनी मां को मैदान में उतारा है.

मां मांग रहीं बेटे की जीत की दुआ

प्रतिमा देवी भले ही चुनावी मैदान में उतर गई हैं, लेकिन वह अपने बेटे की जीत के लिए दुआ भी मांग रही हैं. वह हाल में पवन सिंह के लिए अपनी साड़ी का आंचल उठाकर वोट मांगती दिखीं. इस मौके पर प्रतिमा देवी भावुक भी हो गईं, जिसके बाद उन्होंने साड़ी के पल्लू से अपने आंसू पोछे. मां की आंकों में आंसू देखकर पवन सिंह भी भावुक हो गए थे.

पवन सिंह अपनी मां प्रतिमा देवी से गहरा लगाव रखते हैं. वह अपनी ‘मां’ की कही हुई हर बात को पत्थर की लकीर मानते हैं. काराकाट चुनाव लड़ने पहुंचे पवन सिंह लगातार अपनी ‘मां’ का आदेश बताते हुए लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं.

प्रतिमा देवी के पास कितनी संपत्ति

70 वर्षीय प्रतिमा देवी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. एफिडेविट के मुताबिक, प्रतिमा देवी के पास 40 हजार रुपये कैश है. गाड़ी के नाम पर उनके पास ग्रांड विटारा है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है. उनके पास 50 ग्राम सोना, 100 ग्राम चांदी है. इसकी कीमत 3 लाख 57 हजार रुपये है.

काराकाट में कब है वोटिंग?

काराकाट में सातवें चरण के तहत वोटिंग होगी. यानी यहां पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. यहां पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 मई थी. फिलहाल इस सीट पर जनता दल (यू) का कब्जा है. महाबली सिंह यहां के सांसद हैं. 2019 के उन्होंने चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को शिकस्त दी थी. रांची: गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments