Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़धनबाद: डॉ राजभूषण चौधरी को जलशक्ति राज्यमंत्री बनाया गया

धनबाद: डॉ राजभूषण चौधरी को जलशक्ति राज्यमंत्री बनाया गया

धनबाद: डॉ राजभूषण चौधरी को जलशक्ति राज्यमंत्री बनाया गया

धनबाद: बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से जीते डॉ. राजभूषण चौधरी को पीएम नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी में जल शक्ति राज्य मंत्री बनाया गया है. श्री चौधरी का धनबाद से बहुत पुराना नाता है. उन्होंने समारा में एसएनएमएमसीएच (पहले पीएमसीएच) से एमबीबीएस की पढ़ाई की और डॉक्टर बन गए।

वह वर्ष 1995 बैच के पासआउट हैं। उनके साथ पढ़ाई करने वाले कई डॉक्टर आज भी धनबाद में मौजूद हैं और उनके संपर्क में हैं. सोमवार को चिकित्सा जगत में यह चर्चा रही कि मोदी कैबिनेट में पूर्व छात्र के होने से धनबाद को फायदा हो सकता है. राजभूषण चौधरी धनबाद में रह चुके हैं और यहां से परिचित हैं. उम्मीद है कि वह धनबाद में कुछ योजनाएं ला सकते हैं, जिससे यहां के लोगों को फायदा होगा.

पत्नी भी डॉक्टर हैं: राजभूषण चौधरी का जन्म 4 जुलाई 1977 को हुआ था. उनका समस्तीपुर के रोसरा में अस्पताल है. एसएनएमएमसीएच, धनबाद से एमबीबीएस के बाद उन्होंने डीएमसीएच, दरभंगा से एमडी किया है। उनकी पत्नी डॉ. कंचनमाला भी पेशे से डॉक्टर हैं। झारखंड आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. डॉ. एके सिंह मोदी कैबिनेट में शामिल. उन्होंने राजभूषण चौधरी को मंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि जल्द ही उन्हें झारखंड में आमंत्रित किया जायेगा. धनबाद: नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments