धनबाद : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने जेआरडीए के अधिकारियों के साथ झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए बनी बेलगड़िया टाउनशिप का गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने टाउनशिप में रह रहे विस्थापितों के आवासों का भी जायजा लिया. जेआरडीए के महाप्रबंधक ने डीसी को विस्थापितों की शिफ्टिंग की अद्यतन स्थिति, इंफ्रास्ट्रक्चर, आवासों का आवंटन, स्किल डेवेलपमेंट सेंटर, सर्वे वेरिफिकेशन, टाउनशिप एरिया का विकास, जमीन संबंधी समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, एलटीएच नॉन एलटीएच का सत्यापन आदि बिंदुओं परज जानकारी दी.
डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को विस्थापितों की जल्द से जल्द शिफ्टिंग कराने व टाउनशिप के विकास के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मौके पर महाप्रबंधक जेआरडीए देवेन्द्र माहापात्रा समेत जेआरडीए के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.Bihar: कई गिरफ्तारियां, लूटन मुखिया गिरोह की भूमिका, पटना हाउस में जलाए गए प्रश्नपत्र
