Friday, December 12, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़राजधानी रांची की विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक

राजधानी रांची की विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक

राजधानी रांची की विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक

रांची : झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह राजधानी रांची की कानून व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर आज सोमवार को समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में रांची जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे. रांची के थानों में लंबित मामला इस बैठक का महत्वपूर्ण एजेंडा है. इसके अलावा बैठक में पिछले तीन साल में दर्ज मामलों के आंकड़े, प्रतिवेदित और निष्पादित केस की सूची और संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा होगी.

इसके अलावा विभिन्न थानों में लंबित केस की लिस्ट व डिटेल्स, मानव तस्करी के वैसे मामले (जिसमें विक्टिम अभी तक गुमशुदा है) और वारंट व कुर्की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा भी जायेगी. जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी. हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जो योजनाएं बनी हैं, उन पर कितना अमल किया गया है उसकी रिपोर्ट भी डीजीपी के सामने रखी जायेगी. रांची : प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियों से भरी पिकअप पलट गयी, टायर ब्लास्ट होने के वजह से हुई घटना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments