उपायुक्त ने देर रात 12 बजे सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे सदर अस्पताल
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मिल, मिलनेवाली सुविधाओं का लिया जानकारी
रात्रि ड्यूटी में लगे अनुपस्थित व लापरवाह कर्मियों को किया गया कारण पृच्छा
सुजेक सिन्हा चतरा: चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने देर रात 12 बजे रात्रि सुविधाओं का औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल चतरा पहुंचे। उन्होने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता, रोस्टर अनुसार लगाए गए चिकित्सकों एवं कर्मियों की ड्यूटी, उपस्थिति पंजी, मरीज वार्ड समेत अन्य का जायजा लिया।
मौके पर उन्होने रात्रि ड्यूटी में अनुपस्थित व लापरवाह कर्मियों को कारण पृच्छा किया गया। साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई को देख अप्रसन्नता व्यवक्त करते हुए उन्होने कार्य करने वाले आउटसोर्सिंग एजेंसी को कड़ी फटकार लगाया और कहा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र व दूर दराज से मरीज अपना स्वास्थ्य जांच व ईलाज कराने सदर अस्पताल चतरा आते है। उनका समुचित जांच व ईलाज हो यह सुनिश्चित किया जाय। साथ ही बढ़ते तापमान को देखते हुए पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
आगे उन्होने कहा वर्तमान में निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं देखी गई है वैसी समस्याएं अगले निरीक्षण के दौरान पुनः न हो। उन्होने मरीजों और उनके परीजन से मुलाकात कर मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा0 जगदीश प्रसाद समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
