देवघर अंतर्राज्यीय वाहन चोरो के गिरोह का पर्दाफाश,2 को दबोचा,चोरी का बॉलेरो समेत 2चारपाहिया वाहन और 2 मोबाइल जब्त, पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर SDPO ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगी सफलता
देंवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र में विगत 8 अप्रैल को वाहन चोरों के द्वारा जिले के रांगा मोड़ क्षेत्र से घर के बाहर से बोलेरो वाहन संख्या -JH15D- 1422 को रात्रि में अज्ञात वाहन चोर द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था
मामले को लेकर पुलिस कप्तान देवघर द्वारा गठित टीम को दिये गये निर्देशानुसार SDPO देवघर ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में जाँच शुरू की और SDPO के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के क्रम में पडोसी राज्य बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से इस मामले में जाँच के क्रम में पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से 2 युवको को गिरफ्तार किया

साथ पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अंतर्राजीय चार पहिया वाहन चोरों के गिरोह के अन्य साथियों के बारे में बताया साथ ही उनके निशानदेही पर घटना में शामिल चार पहिया वाहन स्वीफ्ट कार W806-9705 तथा चोरी गयी बोलेरो वाहन त०-JH15D-1422 को जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था

वाहन संख्या -BR39E-0329 को तारापुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है, मामले में शामिल आरोपितों ने पूर्व में भी कई मामलों में अपनी संलिप्ता बताई है, फिलहाल पुलिस और वाहन चोरों की गिरफ़्तारी में जुट गई है, और पुलिस गिरफ्त में आए युवकों को जेल भेजनें की तैयारी में जुट गई है देवघर पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर यौन शोषण मामले का आरोपित को साइबर DY. SP. राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में हुई गिरफ़्तारी, भेजा जेल,1 मोबाइल और 1सिमकार्ड जब्त
