Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़देवघर जिले: कपड़ा दुकान के आड़ में अवैध रूप से  अंग्रेजी शराब...

देवघर जिले: कपड़ा दुकान के आड़ में अवैध रूप से  अंग्रेजी शराब का बिक्री…

देवघर संवाददाता संजय यादव: देवघर जिले के देवीपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने दिवा गस्ती के दौरान देवीपुर थाना क्षेत्र के जीतजोरी पंचायत मुख्यालय गांव पहुँचे। जहाँ गुप्त रूप से सुचना मिली की इस गाँव के मोहन मंडल के घर स्थित एक कपड़ा दुकान के आड़ में अवैध रूप से काफी मात्रा में कई कम्पनी का अंग्रेजी शराब का बिक्री किया जा रहा है।

इसकी सुचना थाना प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी को दिया। जहाँ वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित किया गया। जहाँ गठित टीम में थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआई रामवृक्ष सिँह व थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थें।

टीम द्वारा मोहन मंडल के घर एवं कपड़ा दुकान का विधिवत्त तालासी लिया गया। तालासी के क्रम में मोहन मंडल के कपड़ा दुकान के बगल वाले कमरा से अलग-अलग कम्पनी अवैध शराब पाया गया। जहाँ पाए गए शराब को जब्त कर मोहन मंडल (29) को सहित गिरफतार कर थाना लाया गया।

जहाँ थाना में इस मामले पर कांड अंकित कर लिया गया। जिसका कांड संख्या- 86/24 धारा- 272, 273 भाo दo विo एवं 47(ए ) झारखण्ड उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफतार मोहन मंडल को जेल भेज दिया गया। जब्त सामान की सूची-
स्टर्लिंग बी 7 कंपनी का व्हिस्की 180 एमएल का 12 पीस, स्टर्लिंग बी 7 कंपनी का व्हिस्की 375 एमएल का 05 पीस, 8 पीएम कंपनी का ब्लैक व्हिस्की 375 एमएल का 02 पीस, ब्लेंडर प्राइस व्हिस्की 375 एमएल का 02 पीस, एम्पायर ब्लू कंपनी का व्हिस्की 375 एमएल का 01 पीस, एम्पायर ब्लू कंपनी का व्हिस्की 180 एमएल का 06 पीस, ओल्ड मौक कंपनी का थ्री एक्स रम 180 एमएल का 02 पीस, मैकडॉवेल कंपनी का रम 375 एमएल का 3 पीस, मैकडॉवेल कंपनी का राम 180 एमएल का 01 पीस, ब्लैक बकार्डी का कंपनी का रम 375 एमएल का 01 पीस, बकार्डी लेमन कंपनी का राम 375 एमएल का 01 पीस, गॉडफादर कांच बोतल बियर 650 एमएल का 14 पीस, किंगफिशर कंपनी का कांच बोतल बियर 650 एमएल का 07 पीस, गोड फादर कंपनी का कैन बियर 500 एमएल का 23 पीस, बेड मंकी कंपनी का कैन बियर 500 एमएल का 07 पीस शामिल हैँ। जहाँ देवीपुर थाना में थाना प्रभारी ने पीसी कर उक्त बातों की जानकारी दिया। कुल- 87 पीस अलग-अलग कम्पनी का अंग्रेजी शराब को विधिवत जब्त किया। पुलिस ने छापेमारी कर किया भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिक्रेता गिरफ्तार

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments