साइबर थाना की पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार
जामताड़ा/चंदन सिंह एकंर- साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर जामताड़ा साइबर अपराध थाना की पुलिस लगातार साइबर अपराध क्षेत्र में दबिश बनाये हुवे हैं। वावजूद इसके साइबर अपराधियों के भी हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को करमाटाँड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल एवं बरमुण्डी में साईबर अपराधियों के द्वारा साइबर अपराध करने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एस पी ने साइबर अपराध थाना के डी एस पी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ उक्त दोनों स्थानों में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
साइबर थाना में डी एस पी अशोक कुमार राम ने पत्रकारों को बताया कि करमाटाँड़ थाना अन्तर्गत ग्राम ताराबहाल एवं बरमुण्डी में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी किया गया जिसमें अबुल कलाम, सद्दाम अंसारी, नाजीर अंसारी, हुसैन अंसारी को साइबर अपराध करते गिरफ्तार किया गया। इनलोगों के पास से 22 मोबाइल और 20 सिमकार्ड बरामद किया गया है। सभी के विरूद्ध साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। करमाटाँड थाना क्षेत्र के काशीटांड एवं मठटांड तथा नारायणपुर थाना के झिलुवा में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरूद्ध की गई छापेमारी
